आज का राशिफल

महाराष्ट्र में मुंबई सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त किया 12.74 किलोग्राम सोना रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक सहरसा में आयोजित हुआ स्वीप जागरूकता अभियान उदयपुर : भामाशाहों की मदद लेकर स्मार्ट टीवी लगाकर स्मार्ट क्लास रूम तेजस्वी पहुंचे उदाकिशुनगंज विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के साथ की राष्ट्रपति की अगवानी उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग युद्धस्तर पर जुटा The Great Indian Kapil Show: खत्म हुई कपिल शर्मा के शो के पहले सीजन की शूटिंग परीक्षा परिणामों के मद्देनजर विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने विभिन्न जिलों में कार्यशाला का आयोजन विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा मतदाताओं को वोट डालने कलेक्टर ने दिया नेवता मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त-08 जवान घायल टोंक के गांवों में अब ड्रोन से होगा नैनो यूरिया खाद और कीटनाशक दवाई का छिड़काव मथुरा में गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारियों के साथ बैठक पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत टनकपुर मथुरा विशेष गाड़ी का संचालन दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा पीलीभीत में बदला मौसम का मिजाज आग को लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भी सतर्कता बरतने के निर्देश आज का राशिफल। ₹30000 तक के महाडिस्काउंट पर मिल जाएंगे ये Gaming Laptop दवाओं का लाखों का खर्चा बचा लेगी ये दाल लखनऊ में सपा नेता राजकिशोर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली

आज का राशिफल

Gauri Manjeet Singh 10-09-2020 14:30:43

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। वृषभ राशि में चंद्रमा हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। कर्क राशि में शुक्र हैं। सूर्य सिंह राशि में हैं। बुध कन्‍या राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में चल रहे हैं। मकर राशि में शनि हैं। चंद्रमा उच्‍च के हैं। सूर्य स्‍वग्रही हैं। बुध स्वग्रही हैं। एक छोटा सा झटका और लग गया। मंगल फिर वक्री हो गए। गुरु और शनि पहले से वक्री हैं। ये थोड़ा सा रक्‍त संक्रमण के लिए अच्‍छी स्थिति नहीं है क्‍योंकि रक्‍त के मालिक मंगल हैं। इन दिनों थोड़ा सा बचाकर रहना पड़ेगा। हालांकि सूर्य के स्‍वग्रही होना एक अच्‍छी स्थिति है। सूर्य, प्रकृति में उर्जा का संचार करते हैं। पोषक तत्‍वों के मालिक हैं।

राशिफल-

मेष-मंगल के वक्री होने के कारण स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ी समस्‍या आ सकती है। विद्यार्थियों के अच्‍छा समय है। कलम से काम करने वालों के लिए अच्‍छा समय है। आपकी पारिवारिक स्थिति अच्‍छी दिख रही है। धन का आगमन भी ठीक दिख रहा है। सब कुछ ठीक है लेकिन शारीरिक रूप से आपको थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी क्‍योंकि मंगल का वक्री होना अच्‍छा नहीं माना जाएगा। मानसिक तौर पर आप उत्‍कृष्‍ट व्‍यक्ति है। बस यह गुण बनाए रखेंगे तो ईश्‍वर भी आपका साथ देगा। एहतियात बरतें। लाल वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-स्थिति ठीक है। बस आपको मानसिक और शारीरिक चंचलराशिफल 10 सितंबर: मिथुन राशि वालों का भाग्यवश बनेगा कोई काम, वृश्चिक राशि के जातकों की हो सकती है तरक्की, जानें अन्य राशियों का हालता पर काबू रखना है। उर्जा का स्‍तर बढ़ा हुआ है। लग्‍नेश और पंचमेश अच्‍छी स्थिति में हैं। प्रेम और शारीरिक स्थिति दोनों ही बहुत अच्‍छा है। मन भी बहुत अच्‍छा है लेकिन अति चंचलता से बचना चाहिए। व्‍यावसायिक स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी। आप अपनी सरसता को बरकरार रखें। नीरसता न आने दें। गणेश जी की शरण में बने रहें।

मिथुन-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च से थोड़ा परेशान रहेंगे। मन थोड़ा परेशान रहेगा। उहापोह की स्थिति बनी रहेगी। खासकर वित्‍तीय स्थिति को सोचकर परेशान हैं लेकिन यह बेवजह है। संकट नहीं आने वाला है। आराम से रहें। आप नरम-गरम दोनों बनकर प्रतिकूल परिस्थितियों से निकल जाते हैं।  आप खुद पर काबू रखें। मां काली की शरण में बने रहें।

कर्क-शारीरिक स्थिति बिल्‍कुल अच्‍छी है। मंगल के वक्री होने के कारण मानसिक और व्‍यावसायिक स्थिति में थोड़ी दिक्‍कत आ सकती है। बेहतर होगा कि आप अपनी अक्रामकता पर थोड़ा काबू रखें। गलत निर्णय लेने से बचें। प्रेम, संतान की इज्‍जत करें। बजरंग बली की शरण में बने रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। राजनीतिक, व्‍यवसायिक लाभ मिल सकता है। शारीरि‍क स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम चल रही है। धीरे-धीरे उसमें भी अच्‍छी
स्थिति आने लगेगी। इस समय भाग्‍य पर भरोसा न करके कर्म पर भरोसा करके चलें। ज्‍यादा करेंगे तो थोड़ा कम मिलेगा। यह स्थिति कभी-कभी आती है। निरंतरता बनाए रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

कन्‍या-भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। धार्मिक बने रहेंगे। छोटी-छोटी बातें डिस्‍टर्ब करेंगी लेकिन इससे एक बात और साफ है कि कोई बड़ी दिक्‍कत नहीं आएगी।  आराम से चलें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यावसायिक क्षेत्र में आप रुकेंगे नहीं। चलते चले जाएंगे। परेशान न हों। भगवान शिव की अराधना करें।

तुला-जोखिम भरा समय है। कोई गलत निर्णय न लें। किसी नई चीज की शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। लेकिन मन,प्रेम,व्‍यावसाय थोड़ा मध्‍यम चलेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। कोई ऐसी दिक्‍कत हो सकती है जिसके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा। वैसे भी आप बहुत बैलेंस करने वाले व्‍यक्ति हैं। आप कुछ गलत कर देते हैं तो उसे समझकर पश्‍चाताप भी करते हैं। कोशिश करें कि गलत न हो। सब अच्‍छा होगा। शनिदेव की शरण में बने रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आनंददायक जीवन बना रहेगा। रंगीन बने रहेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। पति-पत्‍नी के बीच जो समस्‍या चल रही थी वह भी खत्‍म हो जाएगी। बच्‍चों और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। लग्‍नेश वक्री हैं। लाल वस्‍तु पास रखें और सफेद वस्‍तु काली मंदिर में भिजवा दें।

धनु-शत्रु उपद्रव करने की कोशिश करेंगे। आपको परेशान करने की भी कोशिश करेंगे। रोग की आशंका से मन भी परेशान रहेगा लेकिन होगा कुछ नहीं। आप विजयी हैं और सारी चीजें बिल्‍कुल ठीक हैं। अभी कोई भी नया निर्णय न लें। अपने निर्णय की किसी न किसी से समीक्षा करा लें तभी आगे बढ़ें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार तीनों थोड़ा मध्‍यम है। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-अच्‍छा है। आप सुखमय जीवन व्‍यतीत कर रहे हैं। बड़े अच्‍छे मूड में आजकल रह रहे हैं। प्रेम की स्थिति बड़ी अच्‍छी है। सरसता आपमें आती जा रही है। व्‍यापार और प्रेम में तालमेल करके आप चलते हैं। आप के गर्वनर शुक्र हैं। बड़े शौकीन आदमी हैं आप। धर्म-कर्म में भी विश्‍वास रखते हैं। बैलेंस कुंडली है आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य पर केवल ध्‍यान दें। मां भगवती की शरण में बने रहें।

कुंभ-वृक्ष हैं आप। तैयार होने में समय लगता है लेकिन जब तैयार हो जाता है तो हर आंधी-तूफान में मजबूती के साथ खड़ा रहता है। स्‍वास्‍थ्‍य पर केवल ध्‍यान दें। इन दिनों थोड़ा मध्‍यम है। बाकी व्‍यापार,प्रेम सब कुछ बहुत अच्‍छा है। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं दिख रही है। गणेश जी की शरण में बने रहें।

मीन-बस कुछ दिनों की बात है। जब‍ तक गुरु मार्गी नहीं हो जाते। आपकी शख्सियत का सबसे खूबसूरत पार्ट है निर्णय लेने की आपकी क्षमता। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी सब आप संभाल लेंगे। आने वाला दिन आपका है। लाल वस्‍तु पास रखें।


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :